एक बात बिलकुल साफ है कि
समाज खराब बुरे लोगो की वजहा से नही होता
समाज खराब होता है अच्छे लोगो के कुछ ना करने से,
बुरे लोग तो आपना काम खुब अच्छी तरहा से कर रहे है
लोगो को तकलिफ देकर बुराई फैला कर,
मगर अच्छे लोग अपना काम नही कर रहे अच्छाई कर के,
दुनिया मे हर इंसान ये बोलता है कि
मै ये कर दुंगा मै वो कर दुंगा
इस बार अगर कुछ गलत हुआ तो
मै ज़रूर आवाज़ उठाऊगा,
लेकिन वक्त आने पर भिगी बिल्ली बन कर
अपनी आवाज़ को खुद दबा लेते है,
ये सोच कर की लोग क्या कहेगे,
मगर सच ये है कि लोगो को जरा़ भी फ्रक नही पडता
कि तुम मरो या तडप तडप कर मरो,
जिंन्दगी तुम्हारी है तुमको जिनी है,
फैसला नही फासला बनालो हर गलत इन्सान से
दुसरो को गलती पर टोकने से पहले
तुमको आपनो की गलतियो के खिलाफ खडा होना पडेगा
फिर उसके बाद तुम किसी के किसी भी गलत इंसान के खिलाफ आसानी से खड़े
हो सकते हो और तुम बाहर वालो को तो फिर उनके घरो से
निकाल निकाल कर मारोगे
ये बात याद रखो जब तुम आपनो की गलती के
खिलाफ खडे हो जाओगे तो तकलिफ तो आएगी ही
दुख भी बहुत होगा लेकिन तुम अपनी नज़रो मे
अच्छे इंसान बन कर जियोगे
अगर तुमने अपनो की गलतियो पर पर्दा डाल दिया तो
तुम अपनो की नज़रो मे अच्छे बन कर जियोगे
मगर अपने आप से कहा तक भागोगे
एक होता है आवाज़ उठाऔ और
एक दो दिन मार खालो थोडी तकलिफ झेल लो
ज्यादा से ज्यादा धर से निकाल दिये जाऔगे
नौकरी से निकाल दिये जाऔगे
मगर तुम खुद्दार बन कर जियोगे
और एक होता है कि लोगो की गलतियो पर पर्दा डालो
और हमेशा खुश ऱहो जो हो रहा है होने दो
और रहो गुलाम बन कर।।
और सौ साल गुलाम बन कर जीने से अच्छा है एक दिन शेर की मौत मर जाओ
एक होता है एक दिन बुराई के खिलाफ आवाज़
उठाऔ और खुद्दार बर जियो,
एक दिन मार खाना अच्छा है जिंदगी भर मरवाने से
मेरी इन बातो का बुसदिल और कायर लोगो पर जरा़ भी असर ना होगा ऐ-आजा़द
मेरी इन बातो का किसी खास चुतिया से लेना देना नही है कभी वो मेरे इन शब्दो
मे अपने आप को डुनड ने की कौशिश करे
अच्छा चलता हुंं
आपना ख्याल रखिऐ और सतर्क रहो
पानी बचाऔ पेड लगाऔ
मै हुं आपका अपना दोस्त आजा़द जी़





1 Comments