दोस्तों, बाज़ यानी Eagle वो पक्षी है जिसकी बचपन से बड़ी मुश्किल ट्रेनिंग होती है. आमतौर पर पक्षियों के बच्चे पैदा होने के बाद कई दिन रोटी के लिए चिचियाते रहते है. कम से कम एक या दो महीने तक पक्षियों के बच्चे खाने के लिए अपनी माँ पर निर्भर होते है लेकिन बाज़ के बच्चों का बिलकुल उलट होता है.
एक बाज़ का बच्चा जब पैदा होता है तभी से उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है और ये ट्रेनिंग बहुत मुश्किल होती है.
पैदा होने के महज़ कुछ ही दिनों बाद ट्रेनिंग का पहला पड़ाव शुरू हो जाता है जिसमे मादा बाज़ अपने बच्चे के लिए खाना लेकर आती है लेकिन वो खाना सीधा बच्चे के मुंह में नहीं डालती बल्कि अपने घोसले से कुछ दूरी पर खड़ी हो जाती है और खाना उतनी ही दूरी से उस चूज़े को दिखाती है. अब बच्चा भूखा होता है और उसे खाने की ज़रूरत होती है इसलिए चूज़े को अपना पूरा ज़ोर लगाकर संघर्ष करते हुए घोसले से बाहर निकलना पड़ता है. गिरते पड़ते उसे अपनी माँ की तरफ जाना पड़ता है जहाँ खाना पड़ा है. इस संघर्ष में वो चूज़ा ज़ख़्मी भी हो जाता है लेकिन मादा बाज़ का दिल नहीं पिघलता। वो तब तक घोंसले से दूर खड़ी रहती है जब तक चूज़ा उस तक नहीं पहुँच जाता.
ट्रेनिंग के दुसरे पड़ाव में कुछ दिनों बाद मादा बाज़ अपने बच्चे को पंजो में दबाकर आसमान में 10 से 12 किलोमीटर ऊंचा ले जाती है और फिर इतनी ऊँचाई से चूज़े को फेंक देती है. ये उस चूज़े की सबसे कठिन परीक्षा होती है. जैसे ही मादा बाज़ अपने चूज़े को इतनी ऊँचाई से नीचे फेंकती है, बच्चा तो जैसे लोट पोट होते हुए नीचे गिरने लगता है. जब वह ज़मीन से करीब 1000 मीटर की दूरी पर होता है तो घबराहट में अपने पंख फ़ैलाने शुरू करता है लेकिन उड़ नहीं पाता और उसे एहसास हो जाता है कि अब वह मरने वाला है लेकिन तभी मादा बाज़ तेज़ी से उस चूज़े को हवा में ही अपने पंजो में दबाती है और सुरक्षित ज़मीन पर पटक देती है.
मादा बाज़ ऐसा तब तक करती रहती है जब तक
कि वो चूज़ा अच्छी तरह उड़ना ना सीख ले.
इस तरह एक बाज़ की बचपन में ट्रेनिंग शुरू होती है ताकि वह इस खतरों से भरी ज़िन्दगी में भी सबसे शक्तिशाली रहे. अपने इसी सख्त प्रशिक्षण की वजह से एक बाज़ अपने से दोगुने वजनी शिकार को भी उठा कर ले जा सकता है. बाज़ की इस ज़िन्दगी से हमें भी बहुत बड़ी सीख मिलती है.
दोस्तों, हम सभी अपने बच्चो को बहुत प्यार करते है लेकिन हमेशा याद रहे कि प्यार के साथ उन्हें ज़िन्दगी की मुश्किलों का सामना करना भी सिखाये ताकि वह अपना खुद का व्यक्तित्व बना सके और इस दुनिया को अपनी प्रतिभा भी दिखा सके.
मैं हु आपका अपना दोस्त आज़ाद ज़ी
+919457103214


0 Comments